Arnab Goswami पर महाराष्ट्र सरकार का शिकंजा | अब नहीं बच पाएगा Arnab Goswami ?

 रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दाख़िल किया गया है.. यह प्रस्ताव शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने रखा.. उस के बाद विधान सभा में आधे घंटे तक हंगामा हुआ और काम रोक दिया गया.. मगर इसी के बीच यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया.. ऐसे में arnab गोस्वामी के खिलाफ सदन जल्द karwai कर सकता है.. अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख्त से सख़्त कार्रवाई की मांग परिवहन मंत्री अनिल परब ने करते हुए कहा कि  “अर्नब को लगता है कि वो खुद ही जज हैं. उद्धव ठाकरे और शरद पवार के ख़िलाफ़ उन्होंने तू-तड़ाक वाली शैली में बात की है. इस सदन को जिस तरह से पत्रकारों की सुरक्षा का क़ानून पास करने का अधिकार है उसी तरह से किसी पत्रकार के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का भी अधिकार है.”



वही शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने कहा कि  “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार के ख़िलाफ़ अर्नब गोस्वामी ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसकी मैं निंदा करता हूं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार, दोनों की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास हुआ है. अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो.”



वही महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा.. Aranb के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अनवय नाइक मामले की जांच करेगी.. दरसल मई 2018 में अनवय नाइक आत्महत्या किया था..अनवय नाइक एक इंटीरियर डिजाइनर था.. जिसने republic tv के स्टूडियो का डिजाइन किया था. आत्महत्या के वक़्त सूसाइड नोट में अनवय नाइक ने arnab का नाम लेते हुए लिखा था कि उसे काम करने के बाद arnab गोस्वामी ने रुपये नहीं दिए..


अनवय नाइक की पत्नी अक्षता नाइक और बेटी प्रज्ञा  नाइक के शिकायत के आधर पर महाराष्ट्र पुलिस जांच करेगी.. महाराष्ट्र के अंदर कुछ दिन पहले जस्टिस फॉर 

अनवय का # खूब चला था... 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अनलॉक-4 में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

क्या मोदी के अच्छे दिन चले गए ?