अनलॉक-4 में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?
कंटेनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लगाया गया है. कंटेनमेंट ज़ोन के साथ-साथ अभी भी पूरे देश में 30 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को छोड़कर सारी गतिविधियां शुरू होंगी. इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के ज़रिए पढ़ाई होगी. सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों की 21 सितंबर से अनुमति दे दी गई है लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग का पालन करना होगा. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे. हालांकि 21 सिंतबर से ओपन एयर थिएटर खोलने की इजाज़त दी जाएगी. शादी में 20 सितंबर तक 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की सीमा जारी रहेगी और 20 सिंतबर के बाद 100 लोग जुट सकेंगे.
टिप्पणियाँ