क्या मोदी के अच्छे दिन चले गए ?
क्या पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन चले गए .. 2014 में नरेंद्र मोदी का वो नारा जो उसे गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सीधा दिल्ली में पीएम के कुर्सी पर बैठा दिया.. हर हर मोदी घर घर मोदी.. क्या मोदी जी अब हर घर से धीरे धीरे निकल रहे हैं.. क्या लोगों के सर से मोदी का नशा उतर रहा है...कभी मोदी के एक बयान से उस के supporter का सोशल मीडिया में बाढ़ आ जाता था.. क्या अब इसका खुमारी भी लोगों के सर से उतर रहा है.. मैं ये सारी बाते इसलिए कह रहा हूं कि मोदी के एक पोस्ट से या मोदी जी के एक कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद सोशल मीडिया पर लाइक का बाढ़ आ जाता था.. जब मोदी जी मन की बात शुरू शुरू में किया करते थे तो सोशल मीडिया से ले करके मेन स्ट्रीम मीडिया में भी एक दिन
पहले से तैयारी शुरू हो जाती थी.. कई रिपोर्टर लोगों के घर में जा के रेडियो पर सुन रहे मोदी जी के मन की बात का लाइव दिखाता था.. संडे के दिन ऐसा लगता था जैसे मोदी जी के डिजिटल इंडिया को पुरानी रेडियो का इंडिया मात दे देगा.. लेकिन ऐसा लगता है कि मोदी जी के मन का बात जनता ने सुन लिया और मोदी जी के मन की बात को नकारना शुरू कर दिया है.. मोदी जी द्वारा 30 अगस्त को मन की बात कही गई थी.. जिसे बीजेपी के official यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया जिसे जनता ने नकार दिया.. इस वीडियो को अभी तक like से ज्यादा dislike मिला है लाखों लोगों ने इस विडियो को dislike किया है..क्या लोगों का खुमार मोदी जी के सर से उतर गया है...
टिप्पणियाँ