संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रणब मुखर्जी के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड

चित्र
 भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी अब इन दुनिया में नहीं रहे।  उनके निधन पर राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी दुख जताया है.. बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत ने एक महान और सम्मानित नेता को खो दिया है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।' अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वैचारिक और राजनीतिक रूप से सम्मानित। एक सच्चे राजनेता, भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति। राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति।' अभिनेता रितेश देशमुख ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'गहरा दुःख हुआ !! भारत के लिए एक बड़ा नुकसान। पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी सर को भारत के विकास, उनके कार्य और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।' अभिनेता वरुण धवन ने भी दुख जताया है। वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा की 2020 साल हम सब के लिए बुरा अनुभव है ..हम लोगों ने एक महान नेता खो दिया है ..प्रणब मुखर्जी के निधन पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे !

चित्र
 बीते कुछ समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं।उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था। मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर रहे।

क्या मोदी के अच्छे दिन चले गए ?

चित्र
 क्या पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन चले गए .. 2014 में नरेंद्र मोदी का वो नारा जो उसे गुजरात के मुख्यमंत्री पद से सीधा दिल्ली में पीएम के कुर्सी पर बैठा दिया.. हर हर मोदी घर घर मोदी.. क्या मोदी जी अब हर घर से धीरे धीरे निकल रहे हैं.. क्या लोगों के सर से मोदी का नशा उतर रहा है...कभी मोदी के एक बयान से उस के supporter का सोशल मीडिया में बाढ़ आ जाता था.. क्या अब इसका खुमारी भी लोगों के सर से उतर रहा है.. मैं ये सारी बाते इसलिए कह रहा हूं कि मोदी के एक पोस्ट से या मोदी जी के एक कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद सोशल मीडिया पर लाइक का बाढ़ आ जाता था.. जब मोदी जी मन की बात शुरू शुरू में किया करते थे तो सोशल मीडिया से ले करके मेन स्ट्रीम मीडिया में भी एक दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती थी.. कई रिपोर्टर लोगों के घर में जा के रेडियो पर सुन रहे मोदी जी के मन की बात का लाइव दिखाता था.. संडे के दिन ऐसा लगता था जैसे मोदी जी के डिजिटल इंडिया को पुरानी रेडियो का इंडिया मात दे देगा.. लेकिन ऐसा लगता है कि मोदी जी के मन का बात जनता ने सुन लिया और मोदी जी के मन की बात को नकारना शुरू कर दिया है.. म

अनलॉक-4 में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा ?

चित्र
 कंटेनमेंट ज़ोन में 30 सितंबर 2020 तक लॉकडाउन लगाया गया है. कंटेनमेंट ज़ोन के साथ-साथ अभी भी पूरे देश में 30 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को छोड़कर सारी गतिविधियां शुरू होंगी. इस दौरान, ऑनलाइन क्लास के ज़रिए पढ़ाई होगी. सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों की 21 सितंबर से अनुमति दे दी गई है लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग का पालन करना होगा. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे. हालांकि 21 सिंतबर से ओपन एयर थिएटर खोलने की इजाज़त दी जाएगी. शादी में 20 सितंबर तक 50 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों की सीमा जारी रहेगी और 20 सिंतबर के बाद 100 लोग जुट सकेंगे.